
*विश्व आदिवासी दिवस पावन पर्व सप्ताह के उपलक्ष में ग्राम कौड़ी में पौधरोपण किया गया ।*

विश्व आदिवासी दिवस की उपलक्ष में ग्राम कौड़ी में गांव की सुख समृद्धि हेतु शीतला माता एवं भीमाल पेन ठाना में ग्राम की महिलाओं एवं पुरूषों द्वारा जल अर्पण पूजन एवं पौधा रोपण किया । विगत कुछ दिनों से गांव की महिलाएं हर मंगलवार ग्राम में स्थित शीतला माता एवं भीमाल पेन ठाना में जल अर्पण पूजन एवं शीतला माता से गाँव की सुख समृद्धि की कामना करती आ रही है l वे शीतला माता से गांव की सुख समृद्धि की कामना करती । आज दिनांक 10/8/2021को जल अर्पण भी किया एवं पर्यावरण सुरक्षा के लिए पौधा रोपण भी किया ।

इस शुभ अवसर पर गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । युवा आदिवासी विकास संगठन के संरक्षक नहालसिंह सलामे ने बताया कि आदिवासी आदिकाल से ही प्रकृति के जीव जन्तु एवं पेड़ पौधों की रक्षा करते आ रहे है एवं उनसे बहुत लगाव रखते है । जनपद सदस्य दारासिंह सलामें ने कहा कि आदिवासी प्रकृति पूजक है और हम पेड़ पौधों को देव तुल्य समझते हैं इनसे हमें प्राण वायु मिलती है । इस अवसर पर ग्राम के शिक्षक सोहनसिंह सलामे, आदिवासी विकास संगठन के ब्लॉक उपाध्यक्ष एकनाथ सलामे, आशाराम मर्सकोले, दिलीप सलामे, हेमदास सलामे, महिलाओं में सविता दारासिंग सकामे, झम्मा नहालसिंह सलामे सलिता घम्मर मर्सकोले इमला साहबलाल मर्सकोले , सुशीला एकनाथ सलामे, पार्वती परशुराम सलामे, रामरती बसंत सलामें आदि महिलाएं उपस्थित थी ।