
भैंसदेही:- 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को लेकर आदिवासी संगठनों कि सगोष्ठी संपन्न
Updated: Jul 19, 2021
आज दिनाँक 15/ 07/2021 दिन गुरूवार को आदिवासी मंगल भवन ब्लॉक भैसदेही में 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस मनाने के सम्बन्ध में समस्त आदिवासी विकास संगठन के द्वारा बैठक रखा गया था जिसमें आदिवासी विकास परिषद्,युवा आदिवासी विकास संगठन,आदिवासी अधिकारी कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी सगाजन उपस्थित रहें बैठक में सभी ने अपने-अपने विचार रखें और सभी के व्दारा विचार-विमर्श कर सर्व सहमति से ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया है कार्यक्रम की रूप रेखा:-
1) ब्लॉक स्तर पर सुबह 9 बजे आदिवासी मंगल भवन में उपस्थित होना है
2) 9:30 बजे बिरसा मुण्डा प्रतिमा पर पूजा एवं माल्यार्पण किया जाएगा
3 बाईक रैली का आयोजन
4 प्रत्येक गाँव में पौधारोपण किया जाएगा एवं प्रत्येक घर पर दीपक जलाया जाऐंगा
5 आदिवासी संगठन की ब्लॉक स्तर की टीम गाँव गाँव भ्रमण करेगा एवं समाज के बीच सम्बंधित किया जाएगा
*बैठक में उपस्थित गण* - आदिवासी विकास परिषद् प्रदेश अध्यक्ष रामू तेकाम,जनपद सदस्य दारासिंग सलामे,ब्लॉक अध्यक्ष तुलाराम उईके, सचिव सुनिल सलामे,आकास संगठन अध्यक्ष दिलीप वाडिवा, मीडिया प्रभारी नहालसिंग सलामे, सदस्य सोहन सलामे,सदस्य भजनसिंग आहके,राजू सिरसाम, चिरोजीलाल मवासकर, युवा आदिवासी विकास संगठन ब्लॉक अध्यक्ष नंदू आहके, उपाध्यक्ष एकनाथ सलामे,महासचिव दिलीप सलामे, कार्यवाहक अध्यक्ष नंदू उईके, सचिव बबलू धुवे॔, प्रकाश उईके, राहुल उईके,भजनसिंग धुवे॔, रवि मर्सकोले, हेमदास सलामे