
बैतूल :- कोविड-19 के कारण इस बार भी सेक्टरों मे मनाया जाएगा विश्व आदिवासी दिवस,मुख्य बिंदु आये सामने

बैतूल :- कोविड-19 के कारण इस बार भी सेक्टरों मे मनाया जाएगा विश्व आदिवासी दिवस,मुख्य बिंदु आये सामने
1.गैर आदिवासी से विवाह पर उसके सारे हक बंद हो
2.बच्चों कि शिक्षा पर जोर
3.वृक्षा रोपण
4.अपने गांव मे चौक के नाम आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी, या राजावो के नाम पर रखना है
5.5वी-6वी अनुसूची पर क्या कार्य
बैठक मे मुख्य रूप से सुन्दरलाल उइके, कल्लूसिंग उइके,अंतुसिंग मर्स्कोले,दिलीप धुर्वे,के.एस. वरकड़े, एस.एल.धुर्वे, एस.एस. अहाँके, मुन्नालाल वाडिवा, प्रदीप उइके, डॉ राजा धुर्वे, अतुल कवडे, गीता उइके, देवेश्वरी मरकाम, नरबदी उइके, सुरेश सलामे, भोला उइके, जुगन सिंग सरियाम, बसंत कवडे, दिलीप तूमड़ाम आदि उपस्थित थे