फिर फिल्म जंगल सत्याग्रह ऑडिशन 05 सितंबर को भैंसदेही मे

फिर फिल्म जंगल सत्याग्रह ऑडिशन 05 सितंबर को भैंसदेही मे
भैंसदेही:- दिनांक 22 अगस्त 2021 दिन रविवार को आदिवासी मंगल भवन मे समय 11:30 बजे समस्त आदिवासी संगठन के द्वारा *फिल्म जंगल सत्याग्रह का ऑडिशन* रखने बैठक रखी गई थी, फिल्म जंगल सत्याग्रह जो आदिवासीयों के क्रांतिकारियों के जीवनी पर आधारित रहेगी, जिसका ऑडिशन - युवा आदिवासी विकास संगठन भैंसदेही, आदिवासी विकास परिषद भैंसदेही, आकास भैंसदेही, के नेतृत्व मे पहली बार आगामी 05/09/21 दिन रविवार समय 11:00 बजे से स्थान आदिवासी मंगल भवन भैंसदेही मे रखा जाना सुनिश्चित किया गया है,
संगठन ने समस्त क्षेत्र के कलाकारों से निवेदन किया कि गोंडवाना प्रोडक्शन द्वारा बनाने वाली फिल्म जंगल सत्याग्रह मे हिस्सा बने आकर हुनर आजमाये.