
पुलिस अधीक्षक को दिया आदिवासी संगठन ने ज्ञापन

होशंगाबाद :- दिन मंगलवार 29.06.21 को ग्राम सोहागपुर के भाजीयाठाना मे एक गरीब आदिवासी परिवार की 14 वर्ष की बच्ची को बिजली के करंट लगने से खत्म हो गई, जो कि खेत मालिक द्वारा बच्ची के शव को दफना दिया गया, जिसमें स्थानीय पुलिस प्रशासन ने किसी भी तरह की मदद नही की और न ही कोई उचित कार्यवाही की, इस विषय मे आदिवासी सामाजिक संगठन के लोगो ने पुलिस अधीक्षक महोदय होशंगाबाद को ज्ञापन दिया जिसमे संगठन ने मांग की मृत बालिका के परिजनों को मुआवजा मिलना चाहिए और लापरवाह कर्मचारियों पर कार्यवाही, जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित मध्यप्रदेश आदिवासी छात्र संगठन प्रदेश सचिव आकाश कुशराम जी,जिला कार्यकारिणी सदस्य राहुल प्रधान जी, जिला उपाध्यक्ष रजत मर्सकोले, जिला संगठन मंत्री पवन मर्सकोले, जिला कोषाध्यक्ष संजय युवने, जिला महामंत्री अजय सरयाम, जिला सचिव पुरुषोत्तम धुर्वे, ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक उइके जी, एवं अन्य सामाजिक संगठन के पदाधिकारी मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद जिला अध्यक्ष अरुण प्रधान जी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश उइके जी, सुरेश सरयाम जी, रामभरोस उइके जी, एवं बड़ी संख्या में सामाजिक लोग उपस्थित हुए
