
चिचोली: आकाश संगठन के द्वारा सर्किट हाउस में किया भव्य स्वागत |
आकाश संगठन चिचोली के द्वारा सर्किट हाउस में किया भव्य स्वागत*।
आज चिचोली सर्किट हाउस में तिरूमाल बी.एस. इवने आयुक्त सामाजिक न्याय मंत्रालय मध्यप्रदेश शासन भोपाल वल्लभ भवन एवं तिरूमाल रंजक सर आयुक्त निशक्त जन मंत्रालय मध्यप्रदेश भोपाल वल्लभ भवन जी से एक दिवसीय दौरे पर आए सर्किट हाउस में आकाश संगठन एवं जयस के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया साथ ही सर्किट हाउस में औपचारिक एक बैठक रखा गया जिसमें बी एस इवने सर के द्वारा चिचोली विकास खण्ड में संगठन के माध्यम से जन जागरूकता लाइए अभी वर्तमान में कोरोना जैसी महामारी से बचें अधिक से अधिक संख्या में वैक्सिंग लगाए एवं अपने समाज को स्वरोजगार की ओर बिजनेस की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है चिचोली नगर में कोचिंग के लिए एक प्लेटफार्म तैयार करें ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे इससे लाभान्वित हो हमारे समाज में जो अंधविश्वास है उसे दूर भगाएं और शासन की जो योजनाएं हैं इन्हें ग्रामीण जनता तक इसका लाभ मिले इस अवसर पर उपस्थित आकाश संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष तिरू. मिलाप सिंह भलावी शिक्षक रामदीन इवने शिक्षक ओझूसिह धुर्वे शिक्षक आकाश संगठन के मिडिया प्रभारी हिरासिह कुमरे शिक्षक गोविंद सिंह धुर्वे शिक्षक सुन्दर लाल वरकड़े शिक्षक सुखचन्द धुर्वे शिक्षक भैयालाल उइके शिक्षक के.एल.मर्सकोले रामसिंह वरकड़े एवं समस्त आकाश संगठन के सदस्य मौजूद थे |