
गांव गांव मे मनाई रानीदुर्गावती की पुण्यतिथि

Photography and Image Editing:- Gondwana Production
प्रभातपट्टन :- आदिवासी कर्मचारी संगठन प्रभात पट्टन एवं युवा आदिवासी विकास संगठन प्रभात पट्टन के सिपाहियों ने गांव गांव मे वृक्ष लगाकर मनाई गोंडवाना की महान शासिका रानीदुर्गावती की 457 वी पुण्यतिथि, सूर्यभान कवड़े ने बताया की सुबह से ही गांव गांव मे जाकर महुआ, आम नीम, फल दार, छाया दार वृक्ष रोप गये, श्री कवड़े ने ये भी बताया की गोंडी रीती रीवाज मे किसी के शरीर त्याग देने पर वृक्ष रोप जाते है, तो आज वीरांगना के याद मे पुरे प्रभात पट्टन ब्लॉक मे वृक्ष लगाकर वीरांगना को याद किया गया.