
ग्राम गोंडी घोघरी मे मनाई रानी दुर्गावती की 457 वी पुण्यतिथि

Photography and Image Editing:- Gondwana Production
आठनेर:- ग्राम गोंडी घोघरी से युवा आदिवासी विकास संगठन आठनेर और अकास के सदस्य पंकज कवडे ने बताया की ग्राम गोंडी घोघरी मे गोंडवाना की महान शासिका रानीदुर्गावती के छायाचित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया, जिसमे ग्राम के समस्त वरिष्ठ जन मौजूद थे, श्री कवडे ने बताया की युवा आदिवासी विकास संगठन आठनेर और अकास का उदेश्य गांव गांव रानी दुर्गावती की पुण्यतिथि मानाने का निर्णय लिया गया था जो सफल रहा, उनके पुण्यतिथि पर 50 से अधिक वृक्ष लगाये गये, आदिवासी प्रकृति पूजक होने का अपना परिचय बखूबी देते है, रानीदुर्गावती के विचारों को जन समुदाय के समक्ष रखा गया,जिससे समाज शिक्षा, स्वास्थ्य की ओर अपना ध्यान लगा पाये, युवा से बुजुर्गो का उत्साह देख विश्वास होने लगा की जल्द बड़ा परिवर्तन होने वाला है आदिवासी समाज मे, मुख्य युवा शक्ति के अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.